Himachal Assembly elections: हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत 12 नवंबर को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मुख्य सचिव की ओर से इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं। यह जानकारी प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां दी।
प्रवक्ता ने कहा कि मतदान होने की स्थिति में सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक संस्थानों और औद्योगिक परिसरों में कार्यरत कर्मचारियों को सार्वजनिक अवकाश रहेगा ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। दैनिकभोगी कर्मचारियों के लिए यह सवैतनिक अवकाश होगा, जो निगोशिएबल इंन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 की धारा 25 के अंतर्गत देय होगा।
राज्य के विभिन्न स्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को इस दिन विशेष आकस्मिक अवकाश देय होगा ताकि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर मतदान कर सकें। इसके लिए उन्हें पीठासीन अधिकारी से प्राप्त मतदान से संबंधित निर्दिष्ट प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta