गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. सेहत समाचार
  4. Set The Goal In Life And Get Better Sleep
Written By

जीवन में लक्ष्य बनाएं और बेहतर नींद पाएं, जानें क्या कहता है शोध

जीवन में लक्ष्य बनाएं और बेहतर नींद पाएं, जानें क्या कहता है शोध - Set The Goal In Life And Get Better Sleep
वॉशिंगटन। अगर आपने अपनी जिंदगी को कोई उद्देश्य या मकसद दिया है तो यह आपको एक बीमारी से बचा सकता है। वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि जिन उम्रदराज लोगों के  पास जीवन जीने का एक मकसद होता है, उनमें नींद से संबंधी विकार कम होते हैं।
 
अमेरिका के नॉर्थ वेस्टर्न विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं सहित अन्य अनुसंधानकर्ताओं  ने पाया कि वे उम्रदराज लोग जिनके पास जिंदगी जीने का मकसद होता है, उनमें नींद  संबंधी विकार (स्लीप एप्निया) से पीड़ित होने की 63 फीसदी कम संभावना होती है। यह  एक ऐसा विकार है जिसमें सोने के दौरान सांस लेने में समस्या होती है।
 
हालांकि इस अध्ययन में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर उम्रदराज लोग थे लेकिन अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि यह बड़े पैमाने पर लोगों पर लागू हो सकता है। यह अध्ययन 'स्लीप साइंस एंड प्रैक्टिस जर्नल' में प्रकाशित हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फिटनेस को लेकर हर किसी के दिमाग में है 10 गलतफहमी, जानें सच