शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Skin allergy
Written By

Skin Allergy से पाएं निजात, अपनाएं ये 5 Tips

Skin Allergy से पाएं निजात, अपनाएं ये 5 Tips - Skin allergy
एलर्जी के कारण अगर आप किसी प्रकार की त्वचा समस्या से परेशान है जिसमें बार-बार खुजली होती है, तो सावधान रहें। त्वचा पर, होंठों के पास या फिर आपकी अंतरंग त्वचा पर इस तरह की समस्याएं हो सकती हैं, जो कि विषाणु के संक्रमण के कारण होती है। अगर आपको होती है यह समस्या, तो अभी जानिए यह 5 घरेलू उपचार -
 
1 बर्फ - प्रभावित त्वचा पर खुजली के साथ-साथ कई बार सूजन और लालिमा भी हो जाती है। इससे बचने के लिए उस जगह पर बर्फ रगड़ना एक अच्छा विकल्प है। इससे सूजन और लालिमा कम होगी।
 
2 नींबू - नींबू को आधा काटकर प्रभावित स्थान पर लगाएं या फिर रख दें। कुछ समय बाद इसे हटाकर नींबू का नया टुकड़ा इस्तेमाल करें। हो सकता है कि इससे आपको कुछ जलन महसूस हो, लेकिन यह संक्रमण को खत्म करने का एक बेहतर तरीका है। इन तरीके को बाहरी त्वचा पर ही आजमाएं।
 
3 टी बैग - टी बैग भी त्वचा के इस संक्रमण से बचने के एक अच्छा तरीका है। इसके लिए एक कप गरम पानी में टी बैग को कुछ मिनट तक भिगोएं और फिर इसे प्रभावित स्थान पर रख दें। इसकी जगह पर आप रुई के फाहे को चायपत्ती के गरम पानी में भि‍गोकर भी लगा सकते हैं। 
 
4 एलोवेरा - एलोवेरा यानि गवारपाठा के टुकड़े को उल्टा करके प्रभावित स्थान  पर रखें या फिर रगड़ें। इसके अलावा इसका गूदा निकालकर भी संबंधि‍त स्थान पर लगाने से लाभ होगा। दिन में दो बार यह तरीका आजमाएं और 10 से 15 दिन में फायदा पाएं।
 
5 शहद - संक्रमण से बचने के लिए शहद एक प्राकृतिक औषधि‍ है। इसे प्रभावित स्थान पर दिन में दो से तीन बार लगाएं। कुछ ही दिनों में त्वचा संबंधी यह समस्या ठीक हो जाएगी।