'आलू के जूस' से मिलेंगे ऐसे आश्चर्यजनक फायदे कि तुरंत शुरू कर देंगे पीना
सब्जियों में आलू डालकर तो खुब खाए होंगे लेकिन क्या आपने कभी आलू का जूस (Juice) पिया है? अगर नहीं तो नीचे जो फायदे हम बताने वाले हैं उन्हें जानने के बाद आप आलू के जूस को अपनी डाइट में जरूर शामिल कर लेंगे -
1 कच्चे आलू के रस को पानी के साथ रोजाना आधा कप पिएं और ध्यान रखें कि इसे खाली पेट लें। इससे आपको गैस बनने की समस्या से निजात मिलेगी, जो आजकल एक आम समस्या बन चुकी है।
5 आलू का रस नियमित रूप से लेने पर आपकी त्वचा संबंधी परेशानियां खत्म हो जाएंगी। यह आपकी त्वचा को अंदर से साफ कर उसे पोषण देने के साथ ही चमकदार भी बनाएगा। इसे त्वचा पर लगाने से मुहांसों की समस्या से भी निजात मिलेगी।
6 इसका सेवन करने पर शरीर से सभी हानिकारक तत्वों को बाहर निकालने में मदद मिलेगी और शरीर के सभी अंगों की सफाई होगी। इतना ही नहीं हृदयवाहिनी संबंधी समस्याओं में भी आलू का रस लाभदायी है।