• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. points should remember if travelling during covid-19
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (17:49 IST)

Covid-19 - त्योहार में सफर के दौरान कोरोना से बचने के लिए 5 बातों का रखें ध्यान

Covid-19 - त्योहार में सफर  के दौरान कोरोना से बचने के लिए 5 बातों का रखें ध्यान - points should remember if travelling during covid-19
दीपावली में कुछ ही दिन शेष है। लेकिन कोविड-19 डेल्टा के नए वेरिएंट AY-4 ने चिंता बढ़ा दी है। ब्रिटेन, यूके, यूरोप में इस नए वेरिएंट के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। देश में भी नए वेरिएंट के मामले मिल रहे हैं। जिससे यह सामने आता है एक कोविड के नए वेरिएंट की चपेट में आए उससे पहले सतर्क होना बेहद जरूरी है। दिवाली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में कई लोग एक जगह से दूसरी सफर कर रहे हैं। एक बार फिर से कोविड की बातों के नियमों को रीकॉल कर लेना बेहद जरूरी है। दूसरी लहर के दौरान बुरे वक्त से गुजरे हैं तो पहले से बेहतर और अधिक सावधानी बरत सकते हैं आइए जानते हैं कैसे -

- कोविड नियमों का पालन करें। शारीरिक दूरी रखें, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और डबल मास्‍क लगाएं। बस ट्रेन में सफर के दौरान पास-पास में बैठने पर कोशिश करें एक-दूसरे से टच नहीं हो।

- स्ट्रीट फूड, होटल या अन्य जगहों की बजाए घर का ही खाना खाएं। अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें।

- लक्षण महसूस होने पर रैपिड टेस्ट कराएं। या सफर नहीं करें।    

- लंबे सफर पर जा रहे हैं तो स्वयं के कंबल, तकिए का इस्तेमाल करें।

- सफर के दौरान चीजों को छूने से बचें। जरूरी दवाइयों को साथ में रखें। बुखार, पेट दर्द, सर्दी-जुकाम की मेडिसिन जरूर रखें।


तो इस तरह इन 5 बातों का जरूर ध्यान रखें। हालांकि यह सामान्य जानकारी है लेकिन महत्वपूर्ण भी। कोशिश करें इस कोविड-19 के बढ़ते केस के बीच सफर करने से बचें। साथ ही वैक्सीन की एक एक ही डोज लगी तो दूसरी डोज जल्‍द से जल्‍द लगवाएं। इम्‍यूनिटी बूस्‍टर फूड्स जरूरी खाएं। अभी तक कोविड-19 का डेल्‍टा वेरिएंट सबसे अधिक खतरनाक बताया जा रहा था। हालांकि नए वेरिएंट AY-4 को लेकर विशेषज्ञों द्वारा शोध जारी है। इसे डेल्‍टा वेरिएंट से कम खतरनाक है ऐसी संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है कि यह कितना खतरनाक है। क्‍योंकि कई केस ऐसे भी सामने आए है जिसमें संक्रमित व्यक्तियों को दोनों डोज लग चुकी है। इसलिए भी यह खतरनाक साबित हो रहा है।  
ये भी पढ़ें
Bangladesh: हिंदुओं को बचाने के लिए आगे आए विश्व समुदाय