प्रदूषित पानी को कैसे करें शुद्ध, जानें 5 उपाय
बारिश के दिनों में प्रदूषित पानी की समस्या तो आती ही है। यह प्रदूषित पानी कई बीमारियों का कारण बन सकता है। ऐसे में हमें ऐसे तरीकों से वाकिफ होना ही चाहिए की आखिर हम कैसे इस प्रदूषित पानीको शुद्ध कर सकते हैं। आइए जानें -
1 पानी को शुद्ध करने का सबसे अच्छा तरीका है पानी को उबाल लें। पानी को उबालने से उसको दूषित करने वाले सभी सूक्ष्म कीटाणु मर जाते हैं और जो कुछ भी दूसरी गंदगी रहती है वह भी असरदार नहीं रहती। पानी को उबालकर ठंडा होने दें और फिर उसे छान लें।
2 पानी में फिटकरी डालने से भी पानी को शुद्ध कर सकते हैं। फिटकरी को पानी में डालने से पानी में जमा सभी प्रकार के दूषित तत्व उसके तल में बैठ जाते हैं। इससे पानी शुद्ध हो जाता है। हंडे या पानी के बर्तन में एक छोटी सी फिटकरी को डाल देने से आपका पानी शुद्ध हो जाएगा।
3 पानी को शुद्ध करने के लिए टमाटर और सेब के छिलके भी बेहद कारगर होते हैं। आपको इनके छिलकों को 2 घंटे अल्कोहल में डूबा के रखना है और फिर उसे धूप में सूखने देना है। जब यह पूरी तरह से सुख जाए तो इन छिलकों को दूषित पानी में डालें, जब आप कुछ समय बाद इन्हें पानी से निकालेंगे तो आपको पानी स्वच्छ दिखेगा।
4 पानी को सूर्य की किरणों में रखने से भी पानी की शुद्धि होती है। सूर्य की किरणों से पानी में मौजूद बैक्टेरिया मर जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि सूर्य की किरणों में 6 घंटे तक पानी रखने से कीटाणु मर जाते हैं।
5 नींबू के रस से भी पानी शुद्ध होता है। एक शोध में पाया गया है कि जैसे सूर्य की किरणों में 6 घंटे पानी रखने से शुद्ध होता है तो नींबू के रस से आधे-एक घंटे में हो जाता है।