• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. How To Choose Tooth Brush
Written By

टूथब्रश चुनने के 5 टिप्स, आपको पता होना चाहिए

टूथब्रश चुनने के 5 टिप्स, आपको पता होना चाहिए - How To Choose Tooth  Brush
दांतों की सफाई के लिए सिर्फ टूथब्रश का होना ही जरूरी नहीं, बल्कि उसका प्रकार और ब्रश को उपयोग करने का तरीका भी बेहद मायने रखता है। आपको जरूर पता होना चाहिए कि साफ सुथरी, चमकदार और सेहतमंद मुस्कान के लिए किस तरह का ब्रश प्रयोग करना चाहिए - 



1 टूथब्रश चुनते समय जो सबसे महत्वपूर्ण बात है, वह है इसके ब्र‍िसल्स का नर्म होना। नर्म ब्रिसल्स वाले ब्रश सफाई भी करते हैं और मसूढ़ों को नुकसान भी नहीं पहुंचाते, वहीं कड़क ब्रिसल्स से मसूढ़ों को नुकसान पहुंचता है।
2 कोशिश करें कि छोटे और गोल सिर वाले ब्रश का इस्तेमाल करें। ऐसा करने पर ब्रश आसानी से कोनों तक पहुंचकर दांतों की सफाई कर पाएगा। वहीं बड़ा ब्रश मुंह में कोनों तक पहुंच पाने में असमर्थ रहेगा।

3 अगर आपके मसूढ़े संवेदनशील हैं, तो इसके लिए आपको सेंसेटिव टूथब्रश का चुनाव करना चाहिए, जो कि आसानी से आजार में उपलब्ध होता है। इससे मसूढ़ों को नुकसान नहीं होगा।

अगर आपके दांत यानि दंतपंक्ति एक लाइन से न होकर टेढ़ी मेढ़ी है, तो आपके लिए जिक जैक ब्रिसल्स वाले ब्रश का चुनाव ज्यादा बेहतर होगा। सामान्य और सपाट ब्रश इस तरह के दांतों की बेहतर सफाई नहीं कर पाता। 
5 हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि ब्रश के हैंडल की लंबाई कम न हो, वरना आप सहजता से इसका प्रयोग नहीं कर पाएंगे। वहीं ब्रश खरीदते समय इसका कैप भी खरीदें और ब्रश सूखने के बाद उसमें कैप लगाएं।
ये भी पढ़ें
भारतीय अमेरिकियों के बच्चों ने पुरस्कार जीते