गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. 5 Incredible Health Benefits of Mangoes
Written By

कई सेहत समस्याओं से निजात दिला सकता है आम का सेवन, आप भी जानिए कैसे...

कई सेहत समस्याओं से निजात दिला सकता है आम का सेवन, आप भी जानिए कैसे... - 5 Incredible Health Benefits of Mangoes
गर्मियों का मौसम पास आते ही रसीले आम, आम का रस व आम से बने पकवान खाने का मन स्वत: ही करने लगता है। मीठे रसीले आम न केवल गर्मियों में ठंडक का एहसास देते है बल्कि उन्हें खाने से जो सेहत लाभ मिलते हैं वे शायद ही आप जानते होंगे। आइए, आपको बताते हैं आम खाना कौन सी सेहत समस्याओं से निजात दिला सकता है -   
 
1 पका आम बहुत ही पौष्टिक होता है। इसमें प्रोटीन, विटामिन व खनिज पदार्थ, कार्बोहाइड्रेट तथा शर्करा विपुल मात्रा में होते हैं।
 
2 आम मीठा, चिकना, शौच साफ़ लाने वाला, तृप्तिदायक, ह्रदय को बलप्रद, वीर्य की शुद्धि तथा वृद्धि करने वाला होता है। यह वायु व पित्त नाशक परंतु कफकारक है, साथ ही कांतिवर्धक, रक्त की शुद्धि करने वाला एवं भूख बढ़ाने वाला होता है। इसके नियमित सेवन से रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ती है।
 
3 शुक्रप्रमेह आदि विकारों के कारण जिनको संतानोत्पत्ति न होती हो, उनके लिए पका आम लाभकारक है। कलमी आम की अपेक्षा देशी आम जल्दी पचनेवाला, त्रिदोषशामक व विशेष गुणयुक्त है। रेशासहित, मीठा, पतली या छोटी गुठलीवाला आम उत्तम माना जाता है।
 
4 यह आमाशय, यकृत, फेफड़ों के रोग तथा अल्सर, रक्ताल्पता आदि में लाभ पहुंचाता है। इसके सेवन से रक्त, मांस आदि सप्तधातुओं तथा वसा की वृद्धि और हड्डियों का पोषण होता है।
 
5 यूनानी डॉक्टरों के मतानुसार पका आम आलस्य दूर करता है, मूत्र साफ लाता है, क्षयरोग (टी.बी.) मिटाता है तथा गुर्दें व मूत्राशय के लिए शक्तिदायक है।

ये भी पढ़ें
धूप में नहीं झुलसेगी त्वचा, अगर आप रोज खाएंगे 5 टमाटर