• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024
  4. congress mps banned from contesting haryana assembly elections deepak babaria
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (10:28 IST)

Haryana Assembly Election : कांग्रेस सांसदों के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने पर रोक, लेनी होगी मल्लिकार्जुन खरगे की इजाजत

Haryana Assembly Election : कांग्रेस सांसदों के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने पर रोक, लेनी होगी मल्लिकार्जुन खरगे की इजाजत - congress mps banned from contesting haryana assembly elections deepak babaria
कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने बुधवार को कहा कि पार्टी के किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह टिप्पणी की। हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीट के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा। मतगणना 4 अक्टूबर को होगी।
 
उनकी इस टिप्पणी से कुछ दिनों पहले कांग्रेस महासचिव और लोकसभा सदस्य कुमारी सैलजा ने ‘पीटीआई’ के विशेष कार्यक्रम ‘‘4पार्लियामेंट स्ट्रीट’ में समाचार एजेंसी के संपादकों के साथ बातचीत में विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और कहा था कि वह राज्य में काम करने की इच्छुक हैं, लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान को करना है।
बाबरिया से सवाल किया गया कि कुछ सांसद भी चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला के पुत्र भी चुनाव लड़ सकते हैं तो बाबरिया ने कहा कि हो सकता है, वो चाहेंगे तो लड़ेंगे।
 
राज्यसभा सदस्य सुरजेवाला ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था कि कैथल मेरा मंदिर...फिर सजाएंगे, फिर संवारेंगे। सुरजेवाला अतीत में कैथल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बाबरिया ने स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि उम्मीद है कि यह समिति शनिवार तक संभावित उम्मीदवारों को लेकर अपनी अंतिम अनुशंसा केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) को भेज देगी।
 
उन्होंने बताया कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीट के लिए 2500 से अधिक आवेदन आए हैं जिनमें से कई लोगों के साक्षात्कार भी किए गए हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि जिन विधायकों के खिलाफ जमीन पर माहौल होगा, उनके टिकट काटे जा सकते हैं। इनपुट भाषा