• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. गुजरात चुनाव
  4. PM modi on mission Gujarat
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 जून 2022 (12:13 IST)

नवसारी में पीएम मोदी ने दी 3000 करोड़ के प्रोजक्ट्स की सौगात, बताया क्या है गुजरात का गौरव

नवसारी में पीएम मोदी ने दी 3000 करोड़ के प्रोजक्ट्स की सौगात, बताया क्या है गुजरात का गौरव - PM modi on mission Gujarat
नवसारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात गौरव अभियान के तहत राज्य को 3000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि गुजरात का गौरव क्या है?
 
उन्होंने कहा कि गुजरात का गौरव बीते 2 दशकों में हुआ तेज विकास है, सबका विकास है और इस विकास से पैदा हुई नई आकांक्षा है। इसी गौरवशाली परंपरा को डबल इंजन की सरकार ईमानदारी से आगे बढ़ा रही है।
 
पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे गौरव इस बात का हो रहा है कि गुजरात छोड़ने के बाद जिन जिन लोगों ने गुजरात को संभालने का दायित्व निभाया और आज भूपेंद्र भाई और सी.आर पाटिल की जोड़ी जिस उमंग और उत्साह के साथ नया विश्वास जगा रही है, उसी का परिणाम है कि आज मेरे सामने 5 लाख लोगों का विशाल जनसमूह है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा ‍कि आज गुजरात गौरव अभियान में मुझे एक बात का विशेष गौरव हो रहा है। वो गौरव इस बात का हो रहा है कि मैंने इतने साल मुख्यमंत्री के रूप में काम किया। लेकिन कभी भी आदिवासी क्षेत्र में इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ था।
 
उन्होंने कहा कि 8 साल पहले आपने अनेक-अनेक आशीर्वाद देकर, बहुत सारी उम्मीदों के साथ मुझे राष्ट्र सेवा की अपनी भूमिका को विस्तार देने के लिए दिल्ली भेजा था। बीते 8 सालों में हमने विकास के सपने और आकांक्षाओं से करोड़ों नए लोगों, अनेकों नए क्षेत्रों को जोड़ने में सफलता प्राप्त की है।
 
पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे 3,000 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन औए शिलान्यास करने का अवसर मिला। ये सारे प्रोजेक्ट सूरत, तापी, नवसारी, वलसाड सहित दक्षिण गुजरात के करोड़ों साथियों का जीवन आसान बनाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और हर प्रकार की कनेक्टिविटी के ये प्रोजेक्ट, वो भी विशेष रूप से हमारे आदिवासी क्षेत्रों में हो। तब तो ये सुविधाएं रोजगार के अवसरों से जोड़ेंगी।
ये भी पढ़ें
31 देशों में फैला मंकीपॉक्स, सीएम योगी ने जारी किया अलर्ट