गुजरात चुनाव: मोदी चार दिनों में करेंगे 15 तूफानी रैलियां
अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरे चरण के लिए आज से 11 दिसंबर तक कुल 15 चुनावी रैलियां करेंगे।
मजे की बात यह है कि पहले चरण के चुनाव के दिन यानी 9 दिसंबर को भी वह मध्य और उत्तर गुजरात में चार सभाएं करेंगे, जिन्हें टेलीविजन पर लाइव प्रसारण के दौरान चुनाव वाले क्षेत्रों में भी देखा जा सकेगा।
मोदी ने पहले चरण के चुनाव के लिए भी डेढ़ दर्जन से अधिक रैलियां की थी इनमें से अंतिम गुरुवार शाम सूरत के लिंबायत में हुई थी।
मोदी आज भाभर, महेसाणा के कालोल, हिम्मतनगर और अहमदाबाद के पाटीदार बहुल निकोल क्षेत्र में, नौ को लुनावडा, बोडेली, आणंद और पटेलों को गढ़ कहे जाने वाले महेसाणा तथा 10 को पालनपुर, साणंद, पंचमहाल के कालोल और वडोदरा में सभाएं करेंगे। 11 दिसंबर को वह पाटन के अलावा नडियाद और अहमदाबाद में सभाएं करेंगे। (वार्ता)