• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Blaupunkt BE 100 features review unboxing specifications
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (17:47 IST)

सिर्फ 999 रुपए में खरीदिए ये NeckBand, 100 घंटों की Battery Life के साथ मिलेगा LED battery indicator

सिर्फ 999 रुपए में खरीदिए ये NeckBand, 100 घंटों की Battery Life के साथ मिलेगा LED battery indicator Blaupunkt BE 100 features review unboxing specifications - Blaupunkt BE 100 features review unboxing specifications
प्रथमेश व्यास 

आजकल वायरलेस हेडफोन्स का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। लोग अपनी सुविधा के हिसाब से नैकबैंड्स, ईयरबड्स और एयरपॉड्स खरीद रहे हैं। इन ब्लूटूथ हेडसेट्स को खरीदने वालों का ध्यान सबसे पहले इनकी प्राइसिंग और बैटरी लाइफ पर जाता है। लेकिन, हाल ही में Blaupunkt BE 100 नेकबैंड ईयरफोन लॉन्च हुआ है, जो आपकी सभी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। जर्मनी की इस कंपनी ने अपने इस बिल्कुल नए प्रोडक्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसके specs सुनकर आप भी इसे तुरंत ऑर्डर कर देंगे। आइए विस्तार से जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में... 
 
Blaupunkt BE 100 के Features और Specifications:
अगर कम शब्दों में बात की जाए तो इस नेकबैंड में LCD बैटरी इंडिकेटर, कॉल वाइब्रेशन अलर्ट, रियल टाइम मॉनिटरिंग जैसे मुख्य फीचर्स मिलते हैं। इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि ये नेकबैंड 10 मिनट की चार्जिंग पर 10 घंटे से ज्यादा काम करता है। 
 
BE 100 नेकबैंड का ऑडियो एक्सपीरियंस बहुत ही जबरदस्त है। इसकी साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें 10mm का ड्राइवर और नॉइस आइसोलेशन डिवाइस है। इसका वाइब्रेशन फीचर आपको तब भी अलर्ट कर देगा जब इसके ईयरप्लग्स आपके कान में नहीं होंगे। इसके बॉडी डिजाइन में कॉल आंसरिंग, डिसकनेक्टिंग और गाने चेंज करने के ऑप्शन भी दिए गए हैं। फुल चार्ज होने पर यह 100घंटों तक का प्ले टाइम देने के अलावा 8 हफ्तों तक स्टैंड बाय पर रह सकता है। इसकी बैटरी करीब 6000 mAH की है। इसके साथ टाइप-सी फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है जो इसे 10 मिनट में 10 घंटे तक काम करने लायक चार्ज कर देगा। 
 
BE 100 की सबसे खास बात इसका LED बैटरी इंडिकेटर है, जो आपको बैटरी की रियल टाइम मॉनिटरिंग करके बताएगा। फोन के ब्लूटूथ सेक्शन के बजाए आप नेकबैंड पर ही बैटरी परसेंटेज देख पाएंगे। कंपनी दावा करती है कि ये नेकबैंड स्प्लैशप्रूफ है, जिससे पानी के छोटे-मोटे छींटें इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। ये नेकबैंड आपको ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में मिल जाएगा। 
 
स्पेशल ऑफर के तहत पूरे 2,500 का डिस्काउंट:
कंपनी की आधिकारिक लिस्टिंग के अनुसार Blaupunkt BE 100 की कीमत 3,499 रुपए बताई जा रही है। लेकिन स्पेशल सेल ऑफर के आप तहत इसे केवल 999 रुपए में खरीद सकते हैं। ये ऑफर सीमित समय के लिए है। अगर आप भी कम दाम में ज्यादा बैटरी लाइफ वाला ब्लूटूथ हेडसेट खोज रहे हैं, तो ये नेकबैंड आपकी पहली पसंद हो सकती है।