• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. G20 शिखर सम्मेलन
  4. British Prime Minister Rishi Sunak will visit Akshar Dham Temple
Written By
Last Modified: नई दिल्‍ली , शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (19:10 IST)

ॠषि सुनक जाएंगे अक्षर धाम मंदिर, पत्‍नी अक्षता संग करेंगे पूजा-अर्चना

ॠषि सुनक जाएंगे अक्षर धाम मंदिर, पत्‍नी अक्षता संग करेंगे पूजा-अर्चना - British Prime Minister Rishi Sunak will visit Akshar Dham Temple
Rishi Sunak : ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति शनिवार से शुरू हुए 2 दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में भाग लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। वे आज समिट के पहले सत्र और दूसरे सत्र की बैठकों में शिरकत कर रहे हैं। रविवार यानी कल सुबह ॠषि अपनी पत्नी अक्षता के साथ अक्षरधाम मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। 
 
खबरों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो गया है। शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ भारत आए हुए हैं। वे अपनी 3 दिवसीय यात्रा के दौरान कल यानी 10 सितंबर को दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर जाएंगे।
 
उनके दर्शन को लेकर अक्षरधाम मंदिर के परिसर में आज से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस दौरान वे अपनी पत्‍नी के साथ भगवान स्वामीनारायण के दर्शन के पश्‍चात उनकी पूजा-अर्चना करेंगे। शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने खुद को 'गर्वित हिंदू' बताया और यहां अपने प्रवास के दौरान एक मंदिर के दर्शन करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ।
 
गौरतलब है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली के शांगरी ला होटल में ठहरे हुए हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार ​ऋषि सुनक भारत के दौरे पर हैं। सुनक ने कहा कि उन्होंने रक्षा बंधन तो मनाया, लेकिन उनके पास कृष्ण जन्माष्टमी ठीक से मनाने का समय नहीं था, इसलिए उन्हें उम्मीद थी कि वह मंदिर जाकर इसकी भरपाई कर लेंगे।
 
प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की और इस दौरान कारोबारी संबंधों को मजबूत करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा हुई। मोदी ने बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा, दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करना शानदार रहा।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
G20 Summit India : ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस क्या है, 11 देश इससे जुड़े, जानिए क्या हैं इसके फायदे