G20 Summit 2023 : Delhi Airport पर पर्याप्त पार्किंग की जगह उपलब्ध, एयरलाइंस बना रही 160 उड़ानों को रद्द करने की योजना
G20 Summit 2023 Delhi : दिल्ली एयरपोर्ट पर 8 से 10 सितंबर के बीच 160 घरेलू उड़ानें रद्द की जा सकती है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DAIL) के मुताबिक G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर एयरपोर्ट पर विमानों के लिए 160 फ्लाइट रद्द करने की योजना बनाई है।
दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर्स (डायल) ने शनिवार को कहा कि उनको जी-20 शिखर सम्मेलन के सिलसिले में घरेलू उड़ानें रद्द करने के लिए एयरलाइंस से अनुरोध प्राप्त हुए हैं।
डायल ने बताया कि जी-20 समिट के सिलसिले में 8 सितंबर से तीन दिनों के दौरान 80 जाने करने वाली और इतनी ही आने वाली घरेलू उड़ानें रद्द करने के लिए एयरलाइंस से अनुरोध मिले हैं।
पुतिन नहीं होंगे शामिल : रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। अब खबर है कि जी-20 समिट (G-20 Summit) में हिस्सा लेने के लिए पुतिन भारत नहीं आएंगे।
वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही इस समिट में हिस्सा लेने वाले हैं। रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत में सितंबर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए यात्रा की योजना नहीं बना रहे हैं।
पुतिन के इस फैसले को लेकर जहां कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया जा रहा है तो कुछ में कहा जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी है और इसलिए दूसरे देशों की यात्रा नहीं कर रहे हैं। Edited By : Sudhir Sharma