• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. World Cup Football 2018 Russia World Cup
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 जून 2018 (23:17 IST)

FIFA WC 2018 : विश्वकप में टीम नहीं, लेकिन अमेरिकी फैन्स सबसे ज्यादा

FIFA WC 2018 : विश्वकप में टीम नहीं, लेकिन अमेरिकी फैन्स सबसे ज्यादा - World Cup Football 2018 Russia World Cup
बर्लिन। अमेरिका की फुटबॉल टीम भले ही फीफा विश्वकप-2018 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई हो लेकिन गुरूवार से रूस में शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट में अमेरिका के फुटबॉल प्रशंसकों की भारी संख्या स्टेडियमों में अन्य टीमों की हौंसला अफजाई करते हुए जरूरी दिखेगी।

यह भी दिलचस्प है कि अमेरिका और रूस दो चिर प्रतिद्वंद्वी विकसित देश हैं लेकिन रूस में हो रहे विश्वकप के लिए अमेरिका से जाने वाले फुटबॉल प्रेमियों की संख्या अन्य देशों से कहीं अधिक है, यह स्थिति तब है जब अमेरिका की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम इस बार टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर सकी है।

टिकटों की बुकिंग डाटा के अनुसार विश्वकप के दौरान अमेरिका से रूस जाने के लिए 66 फीसदी लोगों ने टिकट बुक कराई है। हालांकि अमेरिका की तरह ही क्वालीफाई नहीं कर सके इटली के प्रशंसकों की रूस के लिए बुकिंग में 16 फीसदी की कमी आई है।

यह इतिहास में पहला मौका है जब इटली विश्वकप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका है। यात्रा तकनीक से जुड़ी कंपनी ट्रैवलपोर्ट ने बताया कि 14 जून से 15 जुलाई तक होने वाले विश्वकप के लिए अमेरिका से रूस की ओवरऑल फ्लाइट बुकिंग कुल एक लाख 36 हजार 503 बढ़ गई है।

विश्लेषकों के अनुसार रूस में इस बार टूर्नामेंट के दौरान जाने वाले प्रशंसकों में अमेरिकी नागरिकों का प्रतिशत सबसे अधिक रह सकता है क्योंकि अमेरिका में लातिन अमेरिकी लोगों की बड़ी जनसंख्या रहती है। अमेरिका के वर्ष 1994 में विश्वकप की मेजबानी करने के बाद से देश में फुटबॉल को लेकर रूचि काफी बढ़ी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : फीफा विश्व चैंपियन को मिलेगी 254.6 करोड़ रुपए की इनामी राशि