Fifa WC 2018: इस साल के विश्व कप का शुभंकर है भेड़िया
मॉस्को। फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण की शुरुआत 14 जून से रूस में होने जा रही है। रूस इस प्रतियोगिता की मेजबानी प्रथम बार कर रहा है। यह टूर्नामेंट 14 जून से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेगा। इस पूरे टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 62 मैच खेले जाएंगे। 1 माह तक चलने वाले इस महासंग्राम को लेकर फुटबॉलप्रेमियों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इस साल रूस के फीफा फुटबॉल विश्व कप के लिए चश्मा पहने भेड़िए को शुभंकर चुना गया है। इसे 'जाबीवाका' नाम दिया गया है।
कई महीनों तक चली इस चयन प्रकिया में ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर लोगों ने एक बिल्ली और शेर के ऊपर भेड़िए को तरजीह देते हुए फुटबॉल विश्व कप के लिए शुभंकर चुना है। इसकी घोषणा सार्वजनिक तौर पर शनिवार सुबह की जाएगी । स्पेस सूट पहने इस शुभंकर को 'जाबीवाका' नाम दिया गया है जिसका रूसी भाषा में अर्थ होता है- 'जो स्कोर कर सके'।
जाने क्या होता है शुभंकर?
शुभंकर किसी भी व्यक्ति, पशु, या वस्तु को कहा जाता है जो भाग्य लाने के लिए माना जाता हैं। ये कभी पहचान चिह्न होते हैं, जैसे कि किसी स्कूल, पेशेवर खेल समूह, समाज, सैन्य इकाई, के और इसका प्रतिनिधित्व करते हैं।
सार्वजनिक रूप से पहली बार इसकी घोषणा सरकारी चैनल पर एक कार्यक्रम में की गई, जहां यह शुभंकर देखा जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि करीब 10 लाख लोगों ने इस शुभंकर को चुनने के लिए मतदान किया था और यह इतिहास में पहली बार है, जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने एक शुभंकर को चुनने के लिए मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
फीफा ने कहा कि हम नए दोस्त 'जाबीवाका' (भेड़िए) को हैलो कहना चाहते हैं। रूस में वर्ष 2018 में फुटबॉल विश्व कप का आयोजन होना है जिसमें मॉस्को, सेंट पीटर्सबर्ग और सोच्चि सहित 11 शहरों में मैचों का आयोजन किया जाएगा।