गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. FIFA World Cup 2018, Belgian football team, coach Roberto Martinez
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जून 2018 (16:04 IST)

FIFA WC 2018 : मार्टिनेज को हजार्ड के विपक्षी खिलाड़ियों से चोटिल होने की चिंता

FIFA WC 2018 : मार्टिनेज को हजार्ड के विपक्षी खिलाड़ियों से चोटिल होने की चिंता - FIFA World Cup 2018, Belgian football team, coach Roberto Martinez
सोची। बेल्जियम के कोच रोबर्टो मार्टिनेज ने कहा कि वह इस बात को लेकर चिंतिंत है कि विरोधी टीम के डिफेंडर उनके कप्तान इडेन हजार्ड को निशाना बना सकते हैं जिससे से वह फुटबॉल विश्व कप से बाहर हो सकते हैं। बेल्जियम ने कल अपने पहले मुकाबले में टूर्नामेंट की नई टीम पनामा को 3-0 से शिकस्त दी।


ड्राइस मर्टेंस ने बेल्जियम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद लुकाकू ने केविन डि ब्रूएन और हजार्ड की मदद से दो गोल करके ग्रुप जी के इस मुकाबले में जीत सुनिश्चित की। मैच के दौरान जांबिया के रेफरी जान्ने सिकाजवे ने पनामा के पांच खिलाड़ियों को पीला कार्ड दिखाया।

मार्टिनेज ने कहा, यह चिंता की बात है, क्योंकि हजार्ड को इस तरह रोकने की कोशिश में वह घायल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, मुझे इस बात की चिंता नहीं कि उन पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही। हर किसी को अपने तरीके से खेल की योजना बनाने का अधिकार है। यह इस खेल के नियमों का हिस्सा भी है, जिसमें कोई खिलाड़ी चोटिल हो सकता है।

‘रेड डेविल’ टीम के कोच ने कहा, अंकुश लगाने के ऐसे प्रयास में हम इडेन हजार्ड जैसे शानदार खिलाड़ी के खेल का लुत्फ उठाने से वंचित रह सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड और ट्यूनीशिया को इशारे में आगाह करते हुए कहा कि हजार्ड का सर्वश्रेष्ठ खेल आने वाले मैचों में दिखेगा। बेल्जियम में मैच गंवाने के बाद पनामा के कोच हर्नान डारियो गोमेज ने इस बात का खंडन किया कि उनके खिलाड़ी शारीरिक तौर पर ज्यादा आक्रामक थे।
उन्होंने कहा, हम ऐसी टीम है जो आगे बढ़ना चाहते हैं। किसी समय हम थोड़े आक्रामक लग सकते हैं लेकिन दूसरी टीम भी ऐसी ही है। उन्होंने रविवार को होने वाले अपने अगले मैच के बारे में कहा, हमारी मंशा बुरी नहीं है। हम यहां किसी को चोटिल करने नहीं आए हैं। हम मजबूत है और इंग्लैंड की टीम भी मजबूत है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यह क्या, फुटबॉल में तो भारत सीरिया से भी पीछे है, यह है कारण