• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा महिला विश्व कप 2023
  4. Spain denies the co host Australia the last thing to cheer about in FIFA Women World Cup
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 अगस्त 2023 (17:46 IST)

FIFA Woemen World Cup में तीसरा स्थान भी नहीं जीत पाया ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन ने 2 गोलों से जीता कांस्य पदक

FIFA Woemen World Cup में तीसरा स्थान भी नहीं जीत पाया ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन ने 2 गोलों से जीता कांस्य पदक - Spain denies the co host Australia the last thing to cheer about in FIFA Women World Cup
फ्रिडोलिना रोल्फ़ो और कोसोवरे असलानी के गोलों की बदौलत स्वीडन ने शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 से जीत के साथ महिला विश्व कप में तीसरा स्थान हासिल किया।कोसोवरे असलानी की दूसरे हाफ में की गई शानदार स्ट्राइक के साथ स्वीडन ने चौथी बार सेमीफाइनल में हारने के बावजूद तीसरे स्थान के प्ले ऑफ मुकाबले में जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को यूरोपीय चैंपियन इंग्लैंड और स्पेन के बीच खेला जाएगा।

मैच में माहौल शुरुआती मिनट में ही सेट हो गया था, जब स्वीडन ने लीड-फुटेड ऑस्ट्रेलिया डिफेंस को भेदते हुए स्टिना ब्लैकस्टेनियस को दाहिने पैर से शॉट लगाने के लिए उकसाया, जिससे मैकेंज़ी अर्नोल्ड को एक उत्कृष्ट बचाव करना पड़ा।मैच में मिली हार से निराश ऑस्ट्रेलिया के कोच टोनी गुस्तावसन ने कहा, “ हम आहत हैं, हम प्रशंसकों और इस देश के लिए पदक लाना चाहते थे। अब यह दूसरा टूर्नामेंट है जिसमें हम पदक के लिए खेले और चूक गए। हो सकता है कि हमने पदक से भी बड़ा कुछ जीता हो। हालांकि अब यह मुश्किल है लेकिन जब हम दूरी बनाते हैं तो मुझे लगता है कि हमने पदक से भी बड़ा कुछ जीता है।”(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
INDvsIRE मैच में घसियाली पिच पर हो सकती है युवा भारतीय बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा