• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फादर्स डे
  4. how to celebrate fathers day at home gift ideas 2024
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 12 जून 2024 (17:50 IST)

पापा को खुश करने के लिए घर पर ऐसे करें फादर्स डे सेलिब्रेट, जानें ये 6 तरीके

इस फादर्स डे अपने पापा को दें ये खास गिफ्ट, जानें घर पर सेलिब्रेट करने का तरीका

Father's Day 2024
Father's Day 2024
Father's Day 2024 : हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। यह दिन पिताओं के प्रति आभार व्यक्त करने और उनके योगदान को सराहने का दिन होता है। घर पर ही कुछ खास तरीकों से फादर्स डे मनाकर आप अपने पिता को खुश कर सकते हैं। ALSO READ: आपके और पिता के बीच के रिश्ते को खराब कर सकती हैं ये छोटी छोटी गलतियां
 
पापा के लिए कुछ खास:
1. नाश्ता बिस्तर पर : सुबह जल्दी उठकर पापा के लिए उनका पसंदीदा नाश्ता तैयार करें और बिस्तर पर सर्व करें। यह छोटी सी बात उन्हें बहुत खुश कर सकती है।
 
2. कार्ड बनाएं : अपने हाथों से एक प्यारा सा कार्ड बनाएं और उसमें अपने पिता के लिए कुछ प्यारे शब्द लिखें। कार्ड में आप अपने पिता के बारे में कुछ अच्छी बातें भी लिख सकते हैं। ALSO READ: फादर्स डे पर पापा के लिए बनाएं ये खास डिश, नोट करें रेसिपी
 
3. पसंदीदा खाना बनाएं : पापा का पसंदीदा खाना बनाएं और उनके साथ मिलकर खाना खाएं। खाना बनाते समय आप पापा से कुछ मदद भी ले सकते हैं।
 
4. घर की सफाई : घर की सफाई करके पापा को आराम दे सकते हैं। यह छोटी सी बात उन्हें बहुत पसंद आएगी।
 
5. फिल्म देखने जाएं : पापा के साथ उनकी पसंदीदा फिल्म देखने जाएं या घर पर ही फिल्म देख सकते हैं। फिल्म देखते समय आप पापा के साथ कुछ पॉपकॉर्न या स्नैक्स भी खा सकते हैं।
 
6. उनके साथ समय बिताएं : दिन भर पापा के साथ समय बिताएं, उनकी बातें सुनें, उनके साथ खेलें, या बस उनके साथ चुपचाप बैठें।
Father's Day 2024
पापा के लिए कुछ खास गिफ्ट:
1. पसंदीदा किताब : अगर आपके पापा को पढ़ना पसंद है, तो उन्हें उनकी पसंदीदा किताब गिफ्ट करें।
 
2. पसंदीदा गेम : अगर आपके पापा को गेम खेलना पसंद है, तो उन्हें उनकी पसंदीदा गेम गिफ्ट करें।
 
3. पसंदीदा कपड़े : अगर आपके पापा को नए कपड़े पहनना पसंद है, तो उन्हें उनकी पसंदीदा ब्रांड के कपड़े गिफ्ट करें।
 
4. पसंदीदा परफ्यूम : अगर आपके पापा को परफ्यूम लगाना पसंद है, तो उन्हें उनकी पसंदीदा ब्रांड का परफ्यूम गिफ्ट करें।
 
याद रखें, फादर्स डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि अपने पिता के प्रति प्यार और सम्मान दिखाने का एक मौका है। उन्हें बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और उनकी कद्र करते हैं।
ये भी पढ़ें
आखिर क्यों लगा होता है सेब पर स्टीकर? 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते सही जवाब