• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. akhilesh yadav house arrest before kisan yatra in lucknow samajwadi party attacks on yogi government
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (10:26 IST)

कन्नौज में किसान यात्रा से पहले लखनऊ में अखिलेश यादव का आवास एरिया सील, भारी पुलिस तैनात

कन्नौज में किसान यात्रा से पहले लखनऊ में अखिलेश यादव का आवास एरिया सील, भारी पुलिस तैनात - akhilesh yadav house arrest before kisan yatra in lucknow samajwadi party attacks on yogi government
लखनऊ। किसान यात्रा में शिरकत के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निकलने से ठीक पहले पुलिस ने सोमवार सुबह पार्टी दफ्तर के आसपास का इलाका अवरोधक लगाकर सील कर दिया। समाचार चैनलों के मुताबिक पार्टी कार्यालय से पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आवास तक का एरिया सील कर दिया गया है। अखिलेश यादव के घर के आसपास की सड़कों बैरीकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। अखिलेश यादव यादव किसान यात्रा निकालने जा रहे थे।
 
गौतम पल्ली थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का सोमवार को कन्नौज जाने का कार्यक्रम था, लेकिन वहां के जिलाधिकारी ने उनके कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है, लिहाजा सपा दफ्तर की ओर जाने वाले विक्रमादित्य मार्ग के हिस्से को सील करने की कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन और किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर सपा सोमवार से पूरे प्रदेश में किसान यात्राएं शुरू कर रही है। इसके तहत अखिलेश का कन्नौज में आयोजित यात्रा में शिरकत करने का कार्यक्रम है। उनका ठठिया मंडी से तिर्वा के किसान बाजार तक 13 किलोमीटर की यात्रा का कार्यक्रम है।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई को अलोकतांत्रिक करार देते हुए कहा है कि सरकार अखिलेश के किसान यात्रा में शामिल होने मात्र से भयभीत हो गई है।

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना हर किसी का लोकतांत्रिक अधिकार है और सरकार इसका हनन करने पर तुली हुई है। चौधरी ने कहा कि सरकार चाहे जितना भी रोके, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे।  (इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बड़ी साजिश नाकाम, मुठभेड़ के बाद 5 आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद