गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. दिल्ली हिंसा
  4. Mayawati writes letter to President Kovind on Delhi Violence
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (15:05 IST)

दिल्ली हिंसा से दहल गईं मायावती, राष्‍ट्रपति कोविंद को लिखा पत्र

दिल्ली हिंसा से दहल गईं मायावती, राष्‍ट्रपति कोविंद को लिखा पत्र - Mayawati writes letter to President Kovind on Delhi Violence
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली हिंसा को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को एक पत्र लिखा और पूरी घटना की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में कराने की मांग की।
 
मायावती ने इस पत्र में कहा कि देश की राजधानी वर्ष 1984 के दंगों की तरह एक बार फिर दंगों से दहल गई है। इसमें जानमाल का भारी नुकसान हुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब हुई है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में कराई जानी चाहिए। केंद्र सरकार भड़काऊ भाषणबाजी करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रही है। 
 
मायावती ने कहा कि केंद्र तथा दिल्ली सरकार को दंगा पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया जाना चाहिए जिससे उनको दिन-प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने के लिए भटकना न पड़े। 
ये भी पढ़ें
भारतीय तटरक्षक का गश्ती पोत 'वराड' सेवा में शामिल