• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. दिल्ली हिंसा
  4. Delhi Violence : Congress demands Amit Shah resignation
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (22:10 IST)

कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, अगर शाह पर भरोसा नहीं तो बर्खास्त क्यों नहीं करते

कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, अगर शाह पर भरोसा नहीं तो बर्खास्त क्यों नहीं करते - Delhi Violence : Congress demands Amit Shah resignation
नई दिल्ली। कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर मोदी को गृह मंत्री अमित शाह पर भरोसा नहीं है तो उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं करते।
 
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'एनएसए डोभाल को भेजकर मोदी जी ने साबित कर दिया कि अमित शाह देश के गृह मंत्री के तौर पर पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं। सोनिया जी ने भी यही बात कही है।' 
 
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, 'मोदी जी, एक विफल गृह मंत्री पर जब आपको ही विश्वास नहीं तो उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं करते!'
 
गौरतलब है कि NSA अजित डोभाल ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए उनके साथ बातचीत की। हिंसा में 27 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
 
ये भी पढ़ें
नीलाम होगी नीरव मोदी की महंगी घड़ियां और दुर्लभ कलाकृतियां