गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. Arvind Kejriwal releases 'guarantee card', promises free bus rides for students
Written By
Last Modified: रविवार, 19 जनवरी 2020 (15:41 IST)

केजरीवाल का 'गारंटी कार्ड', दिल्ली से किए 10 वादें, छात्रों के लिए बस सफर मुफ्त

केजरीवाल का 'गारंटी कार्ड', दिल्ली से किए 10 वादें, छात्रों के लिए बस सफर मुफ्त - Arvind Kejriwal releases 'guarantee card', promises free bus rides for students
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक गारंटी कार्ड जारी किया जिसमें दिल्ली वासियों से 10 वादे किए गए हैं। इन वादों में छात्रों के लिए मुफ्त बस सफर और महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'मोहल्ला मार्शल' की तैनाती शामिल है जो उनकी पार्टी ‘आप’ दिल्ली में फिर से चुनकर आने पर पूरे करेगी।
 
कार्ड 'केजरीवाल की 10 गारंटी' में 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त योजना जारी रखने, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं, दो करोड़ पौधे लगाने, स्वच्छ यमुना नदी और अगले पांच वर्ष के दौरान दिल्ली में प्रदूषण कम करने का वादा शामिल है।
 
केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को 10 गारंटी दे रहा हूं। यह कोई घोषणापत्र नहीं है। हम वृहद घोषणापत्र अगले सात से 10 दिनों में जारी करेंगे। घोषणापत्र में और चीजें होंगी, विशेष तौर पर छात्रों, शिक्षकों आदि के लिए। यह सभी के लिए होगा।
 
उन्होंने कहा कि विपक्ष कह रहा है कि हमारी कई योजनाएं 31 मार्च तक ही चलेंगी, इसलिए यह हमारी गारंटी है कि ये योजनाएं अगले पांच वर्षों तक चलती रहेंगी। 24 घंटे बिजली जारी रहेगी और 200 यूनिट बिजली मुफ्त योजना भी जारी रहेगी।
 
गारंटी कार्ड में 11 हजार से अधिक बसें और दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 500 किलोमीटर से अधिक बढ़ाने का वादा भी शामिल है। केजरीवाल ने कार्ड उस पर हस्ताक्षर करने के बाद इसे जारी किया।