शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. We can beat any side if we play our best brand of cricket, Dutch captain Edwards after defeating South Africa
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (16:22 IST)

साउथ अफ्रिका को हराकर नीदरलैंड के कप्तान ने कहा "अपनी बेस्ट परफॉरमेंस से किसी भी टीम को हरा सकते हैं"

साउथ अफ्रिका को हराकर नीदरलैंड के कप्तान ने कहा
Scott Edwards on SAvsNED Match :  नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवडर्स ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका पर मिली ऐतिहासिक जीत कोई तुक्का नहीं है और अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करने पर उनकी टीम विश्व कप में किसी भी टीम को हरा सकती है।  (Netherlands in ODI World Cup 2023)
 
 नीदरलैंड टीम ने राउंड रॉबिन लीग चरण में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया जो विश्व कप के इतिहास में टेस्ट खेलने वाले किसी देश के खिलाफ उसकी पहली जीत थी । यह मैच बारिश के कारण प्रति टीम 43 ओवर का किया गया था ।
 
एडवडर्स ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम हर मैच में रणनीति के साथ उतरते हैं और जीतने की पूरी कोशिश करते हैं । हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहते हैं और ऐसा करने पर किसी भी टीम को हरा सकते हैं।’’
 
50 ओवरों के विश्व कप में नीदरलैंड की यह तीसरी और 16 साल में पहली जीत है । उसने 2003 में नामीबिया को हराया था और 2007 विश्व कप में स्कॉटलैंड को मात दी थी ।
 
नीदरलैंड ने क्वालीफाइंग दौर खेलकर विश्व कप में जगह बनाई है और एडवडर्स ने कहा कि उनकी टीम यहां सिर्फ संख्या बढाने नहीं आई है ।  (Netherlands in ODI World Cup Qualifiers)
 
 उन्होंने कहा ,‘‘क्वालीफाई करने के बाद हमने तय कर लिया था कि क्या करना है। हम यहां सिर्फ विश्व कप का मजा लेने नहीं आए हैं। हम यहां जीतने आए  हैं।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ दक्षिण अफ्रीका काफी मजबूत टीम है और सेमीफाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार भी। हमें उनके समकक्ष पहुंचने के लिए ऐसी ही टीमों का हराना होगा।’’
एक समय नीदरलैंड के सात विकेट 34वें ओवर में 140 रन पर गिर चुके थे जिसके बाद एडवडर्स ने खुद मोर्चा संभालकर 69 गेंद में 78 रन बनाये । Dutch Team के आठ विकेट पर 245 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम 42.5 ओवर में 207 रन पर आउट हो गई ।
एडवडर्स ने कहा ,‘‘ एक ईकाई के रूप में हम संपूर्ण क्रिकेट खेलने में गर्व महसूस करते हैं इसलिये आठवें, नौवें ओर दसवें नंबर पर उतरने वाले बल्लेबाज भी साझेदारी बना सकते हैं ।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
ओलंपिक में शामिल होने से क्रिकेट का होगा वैश्विक विस्तार, फुटबॉल को पछाड़ना रहेगा लक्ष्य