• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Shadab Khan backs Babar Azam as full time captain after poor show in WC
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (12:56 IST)

बाबर आजम के बचाव में आए उपकप्तान शादाब खान, यह दिया बयान

बाबर आजम के बचाव में आए उपकप्तान शादाब खान, यह दिया बयान - Shadab Khan backs Babar Azam as full time captain after poor show in WC
पाकिस्तान के उप कप्तान शादाब खान ने सांस्कृतिक मानसिकता में बदलाव की अपील करते हुए कप्तान बाबर आजम का समर्थन किया जिन्हें विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए दोषी ठहराया जा रहा है। पाकिस्तान की टीम विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। इसके बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर को कप्तान पद से हटाने की मांग की। शादाब ने कहा कि हार की जिम्मेदारी केवल कप्तान की ही नहीं है।

उन्होंने पाकिस्तान की अपने अंतिम लीग मैच में इंग्लैंड के हाथों 93 रन से हार के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘यह सांस्कृतिक भिन्नता को दर्शाता है। जब हम जीत दर्ज करते हैं तो कप्तान को उसका श्रेय दिया जाता है लेकिन जब हमें हार का सामना करना पड़ता है तो इसके लिए कप्तान को जिम्मेदार ठहराया जाता है। इस मानसिकता में बदलाव होना चाहिए।’’

बाबर विश्व कप शुरू होने से पहले वनडे में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज थे लेकिन वह अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए और उनकी कप्तानी की भी इस दौरान आलोचना हुई।ऑल राउंडर शादाब को इस बात का मलाल भी है कि वह टूर्नामेंट में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए।

उन्होंने कहा,‘‘मैं खुद अपने प्रदर्शन से निराश हूं। एक गेंदबाज के रूप में मैं अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाया। आप हमेशा टूर्नामेंट जीतने का प्रयास करते हैं और इस बार ऐसा नहीं हो पाया। हम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए। कोच, खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ के सदस्य सभी निराश हैं।’’ (भाषा)