• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Hardik Pandya sustained hamstring injury and left ground against Bangladesh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (16:52 IST)

पहले पॉवरप्ले में ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, हार्दिक 3 गेंदें डालकर ही हुए चोटिल

पहले पॉवरप्ले में ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, हार्दिक 3 गेंदें डालकर ही हुए चोटिल - Hardik Pandya sustained hamstring injury and left ground against Bangladesh
INDvsBANG भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जब 9वां ओवर डालने आए तो वह बांग्लादेश सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास की एक स्ट्रेट ड्राइव को रोकने के प्रयास में खुद को चोटिल कर बैठे। ऐसे में सिर्फ 3 गेंद डालकर ही उनको पवैलियन जाना पड़ा।

बांग्लादेश के खिलाफ पहली सफलता का इंतजार कर रहे रोहित शर्मा ने गेंद हार्दिक पांड्या की ओर फेंकी थी लेकिन बात उल्टी पड़ गई। लिट्टन दास ने ड्राइव मारकर एक कवर्स में और एक स्ट्रेट  में चौका बटोरा लेकिन दूसरा चौका भारत को ज्यादा  भारी पड़ गया।

पंड्या को असहज महसूस हो रहा था और दाहिने टखने पर पट्टी बांधने के बाद वह उठे तो भी लड़खड़ाकर चल रहे थे । उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और उनकी जगह फील्डिंग के लिये सूर्यकुमार यादव उतरे। पंड्या का अधूरा ओवर विराट कोहली ने पूरा किया जिसे देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया ।वह दुबारा उठे मैदान पर फीजियों को भी बुलाया गया लेकिन वह रन एप लेने की भी स्थिति में नहीं थे। ऐसे में उनको ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ा और उनका ओवर विराट कोहली को पूरा करना पड़ा। पहले पॉवरप्ले के अंत तक बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज 63 रन जोड़ चुके थे।
भारत के खिलाफ बांग्लादेश का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान नजमुल हुसैन शांटो ने भारत के खिलाफ बृहस्पतिवार को विश्व कप के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। स्टार हरफनमौला और कप्तान शाकिब अल हसन चोट के कारण यह मैच नहीं खेल सकेंगे।भारत ने टीम मे कोई बदलाव नहीं किया है जबकि बांग्लादेश टीम में तसकीन अहमद की जगह हसन महमूद खेलेंगे।