मलान के प्रहार से बांग्लादेश चारों खाने चित, इंग्लैंड 137 रनों से जीता
ENGvsBANG डेविड मलान (140) के शतकीय प्रहार के बाद रीस टॉप्ली(43 रन पर चार विकेट) के कातिलाना प्रदर्शन के बूते इंग्लैंड ने मंगलवार को आईसीसी विश्वकप के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 137 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 364 रन बनाये जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 48.2 ओवर के खेल में 227 रन पर ही सिमट गयी। इंग्लैंड की जीत की बुनियाद सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने रखी जिन्होने मात्र 107 गेंदों में 140 रनों ठोक दिये। मलान के अलावा जो रूट के 68 गेंदों में 82 रन और जॉनी बेयरस्टो की 52 रनो की अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड भारी भरकम स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
सात रन प्रति ओवर से अधिक की रन गति से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश दवाब में बिखर गयी जब उसके चार अहम बल्लेबाज मात्र 49 रन जोड़ कर पवेलियन लौट गये। तंजिद हसन,नजमुल शांतो और शाकिब उल हसन का विकेट निकाल कर टाप्ली ने मैच की दिशा को अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया। इस बीच एक छोर पर जमे लिटन दास (76) ने अंग्रेजों का जम कर सामना किया और तेजी से स्कोरबोर्ड को चलाने का भरपूर प्रयास किया मगर अभी स्कोरबोर्ड पर 121 रन ही टंगे थे कि दास क्रिस वोक्स की तेजी से बाहर निकलती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे और गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में समा गयी।
बाद में मुशफ़िक़ुर रहीम (51) और मो. तौहीद हृदोय (39) ने इंग्लिश गेंदबाजों का दिलेरी से सामना किया मगर मैच का परिणाम इंग्लैंड के पक्ष में तय हो चुका था। मुश्किफुकर रहीम ने 64 गेंदों पर 51 रनों का योगदान दिया. जबकि तौहीद हृदय ने 61 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली।
इससे पहले आज यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड को पहला झटका 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो के रूप में लगा। उन्हें शाकिब ने बोल्ड आउट किया। उन्होंने 59 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 52 रन बनाए। डेविड मलान ने 91 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 32वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट डेविड मलान 140 के रूप में गिरा उन्हें मेहदी हसन बोल्ड आउट किया।
40वें ओवर की चौथी गेंद पर बटलर 10 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शोरफुल इस्लाम ने बोल्ड आउट किया। 42वें ओवर की पांचवीं पर जो रूट 82 रन और फिर इसी ओवर की छठी गेंद पर लियम लिविंगस्टन शून्य पर आउट हुए। रूट को इस्लाम ने मुशफ़िक़ुर के हाथों कैच आउट कराया। इंग्लैंड का सातवां विकेट सैम कुरेन 15 गेंदों में 11 रन के रूप में गिरा। कुरेन को महेदी ने शांतो के हाथों कैच आउट कराया। क्रिस वोक्स 14 रन को महेदी की गेंद पर तस्किन ने कैच आउट किया। आदिल रशीद 11रन को महेदी की गेंद पर शांतो ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मार्क वुड छह रन और रीस टॉप्ले एक रन बनाकर नाबाद रहे।
बंगलादेश की ओर से महेदी हसन ने 71 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट लिये। जबकि शोरफुल इस्लाम ने 75 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। अहमद और हसन ने एक-एक विकेट मिला।
(एजेंसी)