• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Sri Lanka vs Afghanistan, Live Cricket Match
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 जून 2019 (00:39 IST)

विश्व कप में श्रीलंका और अफगानिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स

विश्व कप में श्रीलंका और अफगानिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स - Sri Lanka vs Afghanistan, Live Cricket Match
कार्डिफ। श्रीलंका ने विश्व कप 2019 के 7वें मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के तहल अफगानिस्तान को 34 रन से हरा दिया। बारिश से प्रभावित इस मैच में 'मैन ऑफ द मैच' श्रीलंका को प्रदीप नुवान (4 विकेट) और लसिथ मलिंगा (3 विकेट) ने जीत दिलाई। 
 
बारिश के कारण यह मैच 41-41 ओवर का कर दिया गया था। श्रीलंका की टीम 36.5 ओवर में 201 पर सिमट गई थी और अफगानिस्तान को 187 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन 32.4 ओवर में पूरी टीम 152 रनों पर ही ढेर हो गई। नजीबुल्लाह 43 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। मैच के हाईलाइट्‍स... 
 
अफगानिस्तान का दसवां विकेट गिरा, हमीद हसन आउट
लसिथ मलिंगा ने हमीद हसन (6) को बोल्ड किया 
32.4 ओवर में अफगानिस्तान टीम का स्कोर 152/10 

अफगानिस्तान का नौवां विकेट गिरा, नजीबुल्लाह जादरान आउट
इसुरु उडाना ने नजीबुल्लाह जादरान (43) को दिमुथ करुणारत्ने ने रनआउट किया 
32 ओवर में अफगानिस्तान टीम का स्कोर 145/9 

अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा, दौलत जादरान आउट
लसिथ मलिंगा ने दौलत जादरान (6) को बोल्ड आउट किया 
30.4 ओवर में अफगानिस्तान टीम का स्कोर 136/8 

30 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 135/7
दौलत जादरान 6 और नजीबुल्लाह जादरान 35 रन बनाकर नाबाद 

अफगानिस्तान का सातवां विकेट गिरा, राशिद खान आउट
नुवान प्रदीप ने राशिद खान (2) को बोल्ड आउट किया 
26.1 ओवर में अफगानिस्तान टीम का स्कोर 123/7 

अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा, गुलबदीन नायब आउट
नुवान प्रदीप ने गुलबदीन नायब (23) को LBW आउट किया 
24.5 ओवर में अफगानिस्तान टीम का स्कोर 121/6 

20 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 96/5
गुलबदीन नायब 13 और नजीबुल्लाह जादरान 21 रन बनाकर नाबाद 

15 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 65/5
गुलबदीन नायब 0 और नजीबुल्लाह जादरान 8 रन बनाकर नाबाद 

अफगानिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, मोहम्मद नबी आउट
थिसारा परेरा ने मोहम्मद नबी (11) को बोल्ड किया 
13.4 ओवर में अफगानिस्तान टीम का स्कोर 57/5 

अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा, हशमतुल्लाह शाहिदी आउट
नुवान प्रदीप ने हशमतुल्लाह शाहिदी (4) को कुशल परेरा के हाथों कैच आउट किया 
12.5 ओवर में अफगानिस्तान टीम का स्कोर 57/4 

10 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 46/3
मोहम्मद नबी 1 और हशमतुल्लाह शाहिदी 3 रन बनाकर नाबाद 

अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, हजरतुल्लाह जजाई आउट
नुवान प्रदीप ने हजरतुल्लाह जजाई (30) को थिसारा के हाथों कैच आउट किया 
8.4 ओवर में अफगानिस्तान टीम का स्कोर 44/3 

अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, रहमत शाह आउट
इसुरु उदाना ने रहमत शाह (2) को एंजेलो मैथ्यूज के हाथों कैच आउट किया 
7.5 ओवर में अफगानिस्तान टीम का स्कोर 42/2 

5 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 34/1
रहमत शाह 0 और हजरतुल्लाह जजाई 25 रन बनाकर नाबाद 

अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा
मोहम्मद शहजाद 7 रन पर आउट
मलिंगा की गेंद पर शहजाद का कैच करुणारत्ने ने लपका
4.4 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 34/1 

4 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 29/0 
हजरतुल्लाह 20 और मो. शहजाद 7 रन पर नाबाद 

अफगानिस्तान को 187 रनों का लक्ष्य मिला

श्रीलंका की पारी 36.5 ओवर में 201 पर ढेर 
श्रीलंका का अंतिम विकेट प्रदीप (0) गिरा
राशिद खान ने प्रदीप के डंडे बिखेरे 
 
श्रीलंका का नौंवा विकेट आउट
लसित मलिंगा को दवलत जाद्रान ने बोल्ड किया 
मलिंगा ने केवल 4 रन का योगदान दिया
36 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 199/0 

बारिश थमी और मैदान साफ करने के बाद लंकाई बल्लेबाज मैदान पर 
बारिश के कारण अंपायरों ने मैच 41-41 ओवर का किया 
तेज बारीश के चलते श्रीलंका, अफगानिस्तान मैच रूका 

33 ओवर में श्रीलंका टीम का स्कोर 182/8
लसिथ मलिंगा 0 और सुरंगा लकमल 2 रन बनाकर नाबाद 

श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा, कुशल परेरा आउट
राशिद खान ने कुशल परेरा (78) को मोहम्मद शहजाद के हाथों कैच आउट किया 
32.2 ओवर में श्रीलंका टीम का स्कोर 180/8 

श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा, इसुरु उदाना आउट
दौलत जादरान ने इसुरु उदाना (10) को बोल्ड किया 
31.3 ओवर में श्रीलंका टीम का स्कोर 178/7 

30 ओवर में श्रीलंका टीम का स्कोर 177/6
इसुरु उदाना 10 और कुशल परेरा 77 रन बनाकर नाबाद 

श्रीलंका का छठा विकेट गिरा, थिसारा परेरा आउट
मोहम्मद नबी ने थिसारा परेरा (2) को मोहम्मद शहजाद के हाथों रनआउट किया 
25.4 ओवर में श्रीलंका टीम का स्कोर 159/6 

25 ओवर में श्रीलंका टीम का स्कोर 155/5
थिसारा परेरा 2 और कुशल परेरा 72 रन बनाकर नाबाद 

श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा, धनंजय डीसिल्वा आउट
हमीद हसन ने धनंजय डीसिल्वा (0) को मोहम्मद शहजाद के हाथों कैच आउट किया 
23 ओवर में श्रीलंका टीम का स्कोर 149/5 

श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, एंजेलो मैथ्यूज बिना खाता खोले आउट
मोहम्मद नबी ने एंजेलो मैथ्यूज (0) को रहमत शाह के हाथों कैच आउट किया 
22 ओवर में श्रीलंका टीम का स्कोर 146/4 

श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, कुशल मेंडिस आउट
मोहम्मद नबी ने कुशल मेंडिस (2) को रहमत शाह के हाथों कैच आउट किया 
21.4 ओवर में श्रीलंका टीम का स्कोर 146/3 

श्रीलंका का दुसरा विकेट गिरा, लाहिरु थिरिमाने आउट
मोहम्मद नबी ने लाहिरु थिरिमाने (25) को बोल्ड किया 
21.2 ओवर में श्रीलंका टीम का स्कोर 144/2 

20 ओवर में श्रीलंका टीम का स्कोर 139/1
लाहिरु थिरिमाने 22 और कुशल परेरा 63 रन बनाकर नाबाद 

15 ओवर में श्रीलंका टीम का स्कोर 104/1
लाहिरु थिरिमाने 7 और कुशल परेरा 47 रन बनाकर नाबाद 

श्रीलंका का पहला विकेट गिरा, दिमुथ करुणारत्ने आउट
मोहम्मद नबी ने दिमुथ करुणारत्ने (30) को नजीबुल्लाह जादरान के हाथों कैच आउट किया 
13.1 ओवर में श्रीलंका टीम का स्कोर 92/1 

10 ओवर में श्रीलंका टीम का स्कोर 79/0
दिमुथ करुणारत्ने 23 और कुशल परेरा 37 रन बनाकर नाबाद 

5 ओवर में श्रीलंका टीम का स्कोर 52/0
दिमुथ करुणारत्ने 11 और कुशल परेरा 24 रन बनाकर नाबाद 
श्रीलंका टीम से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुशल परेरा ने पारी की शुरुआत की...

उल्लेखनीय है कि दोनों ही टीमें आज कार्डिफ में अपना दूसरा मैच खेल रही है। अफगानिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नही किया है।

श्रीलंका आज के इस मैच में एक बदलाव से साथ खेल रही है। श्रीलंका के कप्तान डिमुथ करुणारत्ने ने जीवन मेंडिस के स्थान पर नुवान प्रदीप को खेलने का मौका दिया है। 

अफगानिस्तान अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से 7 विकेट से हार चुकी है, श्रीलंका अपना पहला मैच न्यूजीलैंड से 10 विकेट से हार चुकी है। 

टीमें इस प्रकार है - श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डीसिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा 

अफगानिस्तान : मोहम्मद शहजाद, हजरतुल्लाह जजाई, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, हमीद हसन, दौलत जादरान।
ये भी पढ़ें
World Cup में श्रीलंका ने डकवर्थ-लुईस नियम से अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया