• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Shakib Al Hasan 500 runs and 10 wickets in World Cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 जुलाई 2019 (00:44 IST)

World Cup में 500 से अधिक रन और 10 से अधिक विकेट लेने वाले शाकिब पहले क्रिकेटर

World Cup में 500 से अधिक रन और 10 से अधिक विकेट लेने वाले शाकिब पहले क्रिकेटर - Shakib Al Hasan 500 runs and 10 wickets in World Cup
बर्मिंघम। बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन मंगलवार को विश्व कप के इतिहास में पहले क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने एक ही टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाए और 10 से ज्यादा विकेट लिए।
 
भारत के खिलाफ 66 रन की पारी खेलने वाले शाकिब इस विश्व कप में सात पारियों में 542 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए । उनसे अधिक रन रोहित शर्मा (544) ने ही बनाए हैं।
 
अब तक 2 शतक और चार अर्धशतक बना चुके शाकिब ने 34.9 की औसत से 11 विकेट भी लिए हैं। शाकिब ने 66 रन बनाने के अलावा ऋषभ पंत का विकेट भी लिया। न्यूजीलैंड के स्काट स्टायरिस ने 2007 विश्व कप में 499 रन बनाने के अलावा नौ विकेट लिए थे।
 
शाकिब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 124 रन बनाए थे। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 29 रन देकर पांच विकेट लिए।
 
ये भी पढ़ें
स्पेनिश ग्रां प्री में निर्णायक बनेंगे दंगल कोच कृपाशंकर बिश्नोई