रविवार, 22 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Mahela Jayawardene expressed concern over Sri Lanka's batting
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 जून 2019 (17:21 IST)

World Cup : श्रीलंका की बल्लेबाजी से पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने बेहद निराश

World Cup : श्रीलंका की बल्लेबाजी से पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने बेहद निराश - Mahela Jayawardene expressed concern over Sri Lanka's batting
कार्डिफ। पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने विश्व कप में श्रीलंका की बल्लेबाजी पर चिंता जताते हुए कहा कि 1996 की चैंपियन टीम को बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करना होगा ताकि गेंदबाज दबाव में नहीं आए। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में श्रीलंका 136 रनों पर आउट हो गया जबकि अफगानस्तान ने उसे 201 रनों पर ऑलआउट कर दिया था।
 
जयवर्धने ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि श्रीलंका को बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए। इतनी अच्छी शुरुआत के बाद कुसाल परेरा ने पारी को संवारा और 2 बड़ी साझेदारियां बनीं। इस तरह से मध्यक्रम को बिखरते देखना दुखद रहा।
 
उन्होंने कहा कि मोहम्मद नबी ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। श्रीलंका ने मध्यक्रम में जिस तरह से विकेट गंवाए, वह चिंता का विषय है। उन्हें बेहतर प्रदर्शन करके विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाना चाहिए।
 
पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच के बारे में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सामने मुकाबला रोचक होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच के बाद इस मैच में भी रन नहीं बने। उम्मीद है कि आगे हम बड़ा स्कोर बनाएंगे। 
 
जयवर्धने ने कहा कि श्रीलंकाई बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी दिखी। उन्होंने कहा कि कार्डिफ में 250 से अधिक रन बन सकते थे। उम्मीद है कि इस जीत से टीम का मनोबल बढ़ेगा जिसकी अभी कमी लग रही है।
ये भी पढ़ें
World Cup : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने स्‍वीकारा, क्षेत्ररक्षण सुधारना होगा