इयोन मोर्गन ने 17 छक्कों का बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, वनडे में छक्कों का 'दोहरा शतक'
मैनचेस्टर। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने एकदिवसीय मुकाबलों में 17 छक्कों का नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है और साथ ही वनडे में अपने 200 छक्के भी पूरे कर लिए हैं।
मोर्गन ने मंगलवार को विश्व कप मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 71 गेंदों में चार चौकों और 17 छक्कों से सजी 148 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने भारत के रोहित शर्मा, दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स और वेेस्टइंडीज के क्रिस गेल के एक पारी में 16 छक्के मारने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज मोर्गन ने इसके साथ ही वनडे में 200 छक्के भी पूरे कर लिए। उनके अब 227 वनडे में 211 छक्के हो गए हैं और वह वनडे में सर्वाधिक छक्के उड़ाने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।
मोर्गन के इन 17 छक्कों से इंग्लैंड ने वनडे और विश्व कप में एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का नया रिकॉर्ड बना डाला।
इंग्लैंड की पारी में कुल 25 छक्के पड़े और उसने वेस्टइंडीज के 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 छक्कों और अपने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ इस साल ग्रेनाडा में 24 छक्के उड़ाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
यह भी दिलचस्प है कि इंग्लैंड ने अपनी पारी में 21 चौकों के मुकाबले 25 छक्के मारे। इंग्लैंड के कप्तान ने मात्र 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और वह विश्व कप में सबसे तेज शतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए।