• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Dimuth Karunaratne
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जून 2019 (20:10 IST)

ICC World Cup 2019 : शर्मनाक हार के बाद भी श्रीलंका के कप्तान ने बनाया यह रिकॉर्ड

Dimuth Karunaratne। ICC World Cup 2019 : विश्व कप में करुणारत्ने ने 20 साल बाद बनाया रिकॉर्ड - Dimuth Karunaratne
कार्डिफ। श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भी श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने विश्व कप में पारी की शुरुआत कर और अंत में नाबाद लौटकर अनूठा रिकॉर्ड बना दिया।
 
विश्व कप के इतिहास में यह दूसरा अवसर है, जब कोई बल्लेबाज पारी की शुरुआत कर नाबाद पैवेलियन लौटा है। करुणारत्ने ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में पारी की शुरुआत की थी और 84 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। हालांकि उनकी टीम 29.2 ओवर में 136 रनों पर ही सिमट गई।
 
करुणारत्ने से पहले यह कारनामा विंडीज के रिडले जैकब्स ने 1999 में इंग्लैंड की जमीन पर ही हुए विश्व कप में किया था। जैकब्स ने मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत की थी और नाबाद 49 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। करुणारत्ने ने उसके 20 साल बाद जाकर यह कारनामा किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
33वें उषा जूनियर गोल्फ ट्रेनिंग प्रोग्राम के दूसरे कैंप के विजेता घोषित