वर्ल्ड कप : रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से हारा ऑस्ट्रेलिया, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी टक्कर
मैनचेस्टर। डेविड वॉर्नर (122) की शतकीय पारी के बाद भी ऑस्ट्रेलिया एक रोमांचक मुकाबले में यहां दक्षिण अफ्रीका से 10 रनों से हार गया। ऑस्ट्रेलिया की हार के भारत अंकतालिका में नंबर वन टीम बनी रहेगी। ऑस्ट्रेलिया की इस हार से वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले भी तय हो गए हैं। भारत का मुकाबला 9 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा। ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 11 जुलाई को मेजबान इंग्लैंड से होगा।
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान फाफ डु प्लेसी के शतक और रासी वान डेर डुसेन 95 रन की सहायता से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने इस आखिरी लीग मैच में 6 विकेट पर 325 रन बनाए। इसके जवाब में पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 49.5 ओवरों में 315 पर ढेर हो गई।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने टीम को खराब शुरुआत से उबारते हुए 117 गेंदों में 122 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी भी ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला सकी। ऐलेक्स कैरी ने भी 59 गेंदों में 85 रनों की विस्फोटक पारी खेली।