• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. WHO expressed the need for booster doses
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 मार्च 2022 (22:52 IST)

WHO ने जताई बूस्टर खुराकों की जरूरत, मिलती है मृत्यु के खिलाफ उच्च स्तर की सुरक्षा

WHO ने जताई बूस्टर खुराकों की जरूरत, मिलती है मृत्यु के खिलाफ उच्च स्तर की सुरक्षा - WHO expressed the need for booster doses
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक विशेषज्ञ समूह ने मंगलवार को कहा कि वह कोविड-19 टीकों की बूस्टर खुराकों के लिए तत्काल और व्यापक पहुंच का दृढ़ता से समर्थन करता है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने इससे उलट कहा था कि बूस्टर खुराक जरूरी नहीं है।

 
डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा कि उसका विशेषज्ञ समूह इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि अधिकृत कोविड-19 टीकों के साथ टीकाकरण अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन स्वरूप के दुनियाभर में फैलने के बीच गंभीर बीमारी और मृत्यु के खिलाफ उच्च स्तर की सुरक्षा प्रदान करता है।
 
उसने कहा कि बूस्टर खुराक का इस्तेमाल समेत टीकाकरण गंभीर बीमारी के जोखिम वाले लोगों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रस अधानम घेब्रेएसस ने पिछले साल कहा था कि अमीर देशों को तत्काल बूस्टर खुराकों को गरीब देशों को दान कर देना चाहिए।
ये भी पढ़ें
Russia Ukraine War: पुतिन पर अमेरिका का शिकंजा, बाइडेन ने रूस से गैस और ऑइल इम्पोर्ट पर बैन लगाया