• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. vaccination of children from 12 to 14 years may start by march
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जनवरी 2022 (14:57 IST)

Vaccination को लेकर Good news, मार्च से लग सकती है 12-14 साल के बच्चों को वैक्सीन

Vaccination को लेकर Good news, मार्च से लग सकती है 12-14 साल के बच्चों को वैक्सीन - vaccination of children from 12 to 14 years may start by march
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस की बेकाबू रफ्तार के बीच वैक्सीनेशन का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस बीच वैक्सीन को लेकर एक और अच्छी खबर सामने आ रही है।

देश में 12 से 18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन देने की ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंजूरी दे दी है।  
CoWIN पोर्टल के मुताबिक 15-17 आयु वर्ग में  3,45,35,664 वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इस आयु वर्ग करीब साढ़े 7 करोड़ बच्चे हैं।
जिस रफ्तार से 15 से 17 साल के आयु वर्ग के बच्चों में टीकाकरण हो रहा है उससे उम्मीद की जा रही है कि फरवरी के अंत तक उस आयु वर्ग का टीकाकरण हो जाएगा। 
 
इसके बाद 12 से 14 आयु वर्ग में टीकाकरण शुरू कर सकते है। स्वास्थ्य मंत्रालय और NTAGI के सूत्रों के मुताबिक मार्च तक 15 से 17 आयु वर्ग का टीकाकरण होने के बाद इन बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू किया जा सकता है और इसके लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। इसको लेकर नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) बैठक में फैसला करेगी।
ये भी पढ़ें
अब कांग्रेस में हुई उठापटक, प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने छोड़ दी पार्टी, भाजपा में हुईं शामिल