यूपी में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, 23 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में रविवार को 17185 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में 8802 मरीज स्वस्थ हुए।
इससे पहले सरकार ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए 6 से 15 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने के आदेश दिए थे। इस दौरान केवल वैक्सीनेशन के लिए छात्रों को बुलाने का आदेश था।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 15795 नए मामले सामने आए और 4 मरीजों की मौत हो गई। यहां फिलहाल 1.03 लाख एक्टिव मरीज है। संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 22,953 हो गई है।
नए मामलों में लखनऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर और मैनपुरी से एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ से अधिकतम 2,769 मामले सामने आए, जबकि गौतमबुद्ध नगर से 1,873, गाजियाबाद से 1,371 और मेरठ से 1,135 मामले सामने आए हैं।