• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. US President Joe Biden infected with coronavirus
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 जुलाई 2022 (23:44 IST)

Coronavirus : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन Corona से संक्रमित, बीमारी के मामूली लक्षण

Joe Biden
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं।बाइडन में कोविड-19 के बेहद मामूली लक्षण हैं। इस दौरान वे व्हाइट हाउस में ही पृथकवास में रहेंगे।उन्‍होंने सितंबर 2021 में पहली बूस्टर खुराक जबकि मार्च 2022 में टीके की एक अतिरिक्त खुराक ली थी।
 
 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करीन जीन-पियरे ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
करीन जीन-पियरे के मुताबिक बाइडन में कोविड-19 के बेहद मामूली लक्षण हैं और उन्होंने बीमारी की गंभीरता को कम करने के लिए निर्मित एंटीवायरल दवा पैक्सलोविड लेना शुरू कर दिया है।
 
प्रेस सचिव ने कहा कि बाइडन व्हाइट हाउस में ही पृथकवास में रहेंगे और वहीं से अपने संपूर्ण कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
 
करीन जीन-पियरे ने बताया कि बाइडन (79) लगातार व्हाइट हाउस के सदस्यों के साथ संपर्क में बने हुए हैं और पूर्वनियोजित अपनी सभी बैठकों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे।
 
गौरतलब है कि बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने से पहले ही फाइजर कंपनी की कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगवा ली थीं। इसके बाद बाइडन ने सितंबर 2021 में पहली बूस्टर खुराक जबकि मार्च 2022 में टीके की एक अतिरिक्त खुराक ली थी।
 
कोरोनावायरस के दिन-प्रतिदिन बदलते हुए स्वरूपों के कारण अमेरिका में करीब ढाई साल के अंतराल के बाद जनजीवन सामान्य करने के प्रयासों के लिए इसे एक नई चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
बाइडन से पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस समेत व्हाइट हाउस के कई अधिकारी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं।(भाषा)