शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. U.S. doubling fines for travelers not wearing masks
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 सितम्बर 2021 (11:45 IST)

महंगा पड़ेगा प्लेन और ट्रेन में मास्क नहीं पहनना, देना होगा डबल जुर्माना

महंगा पड़ेगा प्लेन और ट्रेन में मास्क नहीं पहनना, देना होगा डबल जुर्माना - U.S. doubling fines for travelers not wearing masks
वाशिंगटन। अमेरिका में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी दी कि विमानों, ट्रेनों और सार्वजनिक परिवहन के अन्य साधनों में मास्क पहनने के नियम का उल्लंघन करने के लिए लोगों पर लगाई जाने वाली जुर्माना राशि दोगुनी की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उल्लंघनकर्ता जुर्माना भरने के लिए तैयार रहें।
 
परिवहन सुरक्षा प्रशासन ने कहा कि पहली बार नियमों का उल्लंघन करने वालों पर संभावित रूप से 500 से 1,000 डॉलर और दूसरी बार के उल्लंघनकर्ताओं पर 1,000 से 3,000 डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है। ये नियम शुक्रवार से प्रभावी होंगे।
 
अभी पहली बार नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 250 डॉलर और दोबारा उल्लंघन करने वालों पर 1,500 डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
 
बाइडन ने कहा कि अगर आप नियम तोड़ते हैं तो भरपाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने उन लोगों की भी आलोचना की जो मास्क पहनने की अनिवार्यता को लेकर अपना गुस्सा विमान के चालक दल के सदस्यों पर निकालते हैं।
 
उन्होंने कहा कि थोड़ा सम्मान दिखाइए। विमान के कर्मियों और अन्य पर टेलीविजन पर आपने जो गुस्सा देखा, वह गलत है। वे अपना काम कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एलन मस्‍क की स्‍टारलिंक भारत में लॉन्‍च करेगी ‘सैटेलाइट इंटरनेट’, ऑस्ट्रेलिया, यूके, कनाडा और यूएसए जैसी होगी ‘भारत में इंटरनेट स्‍पीड’