• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Twitter to remove fake information related to corona vaccine
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (08:44 IST)

फेसबुक, यूट्यूब के बाद ट्विटर का फैसला, सोशल मीडिया से हटेगी कोरोना वैक्सीन संबंधी गलत जानकारी

फेसबुक, यूट्यूब के बाद ट्विटर का फैसला, सोशल मीडिया से हटेगी कोरोना वैक्सीन संबंधी गलत जानकारी - Twitter to remove fake information related to corona vaccine
वाशिंगटन। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने कहा है कि वह अपनी साइट से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) से संबंधी गलत जानकारी हटाना आरंभ करेगा। फेसबुक और यूट्यूब ने भी टीकों संबंधी गलत जानकारी हटाने की घोषणा की है।

वायरस के वास्तविक नहीं होने का दावा करने वाली, टीके के प्रभाव संबंधी दावों का खंडन करने वाली और टीकाकरण का इस्तेमाल लोगों को नुकसान पहुंचाने या नियंत्रित करने के लिए किए जाने के बेबुनियाद दावे करने जैसी पोस्ट को हटाया जाएगा।

ट्विटर ने कहा कि वह अगले बुधवार से नई नीति लागू करेगा। यदि लोग नियमों का उल्लंघन करके ट्वीट करते हैं, तो उन्हें डिलीट कर दिया जाएगा।

ये घोषणाएं ऐसे समय में की गई हैं, जब अमेरिका में कोविड-19 का टीका लगना आरंभ हो गया है, जो कि देश के इतिहास का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। ऐसे में कई लोग टीकाकरण को लेकर हिचकिचा रहे हैं और कई लोग टीकों के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं।

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को तीन लाख के पार हो गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पंजाब में भारत-पाक सीमा पर 2 आतंकी ढेर