मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. The doctor became infected even after 2 doses of the vaccine
Written By
Last Modified: रविवार, 14 मार्च 2021 (01:05 IST)

COVID-19 : वैक्सीन की 2 खुराक के बाद भी Corona से संक्रमित हो गई डॉक्टर

COVID-19 : वैक्सीन की 2 खुराक के बाद भी Corona से संक्रमित हो गई डॉक्टर - The doctor became infected even after 2 doses of the vaccine
जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर के सरकारी गांधी मेडिकल कॉलेज की एक वरिष्ठ महिला डॉक्टर कोविड-19 के टीके की दोनों खुराक लेने के बावजूद कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गई हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डॉक्टर के करीबी लोगों ने कहा कि डॉक्टर का मानना था कि टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है और संभवत: इसी लापरवाही के चलते उन्हें टीका लगाने के बावजूद संक्रमण हुआ है।

उन्होंने बताया कि 48 वर्षीय डॉक्टर को कोरोना टीके की पहली खुराक 16 जनवरी को मिली थी, जबकि दूसरी खुराक एक मार्च को मिली।

उन्होंने बताया कि 10 मार्च को जांच में डॉक्टर को कोरोना संक्रमित पाया गया और इसके चलते उन्हें 14 दिनों तक पृथकवास की सलाह दी गई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
एंटीलिया केस : 12 घंटे की पूछताछ के बाद NIA ने सचिन वाजे को किया गिरफ्तार