• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. shops of sarojini nagar market now open by odd even system after delhi high court remark
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (00:47 IST)

Omicron in Delhi : दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार का असर, अब Odd-Even सिस्टम से खुलेगी सरोजनी नगर मार्केट की दुकानें

Omicron in Delhi : दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार का असर, अब Odd-Even सिस्टम से खुलेगी सरोजनी नगर मार्केट की दुकानें - shops of sarojini nagar market now open by odd even system after delhi high court remark
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ दिनों में बाजारों में भारी भीड़ को देखते हुए शुक्रवार को सरोजिनी नगर मार्केट को सप्ताहांत में सम-विषम आधार पर संचालित करने की अनुमति दी। राजधानी में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

हाल के दिनों में बाजार में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए भारी भीड़ देखी जा रही थी। भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया था और सरोजनी नगर में बेकाबू भीड़ की तस्वीरों पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर एक भी जान गई तो पुलिस और NDMC के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

बाजार के हितधारकों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह भी फैसला किया गया कि सभी दुकानदार बाजार में लगाए गए टीकाकरण शिविर में अपने कर्मचारियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे। दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में सरोजिनी नगर मार्केट में अत्यधिक भीड़ देखी गई।

संक्रमण के रोजाना के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के मद्देनजर 24 दिसंबर को हुई बैठक में सभी बाजार व्यापार संघों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 25 और 26 दिसंबर 2021 को सप्ताहांत में सम विषम आधार पर बाजार का संचालन किया जाएगा।

सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट, वसंत विहार द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि कोविड-19 के लिए बाजार को ‘सुपर स्प्रेडर’ (संक्रमण फैलने का बड़ा स्थान) बनने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 180 मामले आए जो कि 16 जून के बाद से सर्वाधिक मामले हैं और संक्रमण दर बढ़कर 0.29 प्रतिशत हो गई है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के नवोदय विद्यालय में फूटा कोरोना बम, 19 छात्र कोरोना संक्रमित