• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. shivraj cabinet tenure extended for one year of councilors mayor and president
Written By विकास सिंह
Last Modified: मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (21:54 IST)

मध्यप्रदेश में मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष फिर होंगे पॉवरफुल, 1 साल के लिए बढ़ाया कार्यकाल

मध्यप्रदेश में मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष फिर होंगे पॉवरफुल, 1 साल के लिए बढ़ाया कार्यकाल - shivraj cabinet tenure extended for one year of councilors mayor and president
भोपाल। कोरोना संकट से जूझ से मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने निगम के मेयर, नगरपालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया है।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के कारण नगरीय निकाय चुनाव होने की स्थिति नहीं दिख रही है, इसलिए जब तक चुनाव नहीं हो जाते तब तक या एक साल तक के लिए नगरीय निकायों में प्रशासकीय समितियों का गठन किया जाएगा। प्रशासकीय समिति में मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष भी शामिल होंगे और ये प्रशासन और जनता के बीच मिलकर काम करेंगे।
 
मुख्यमंत्री चौहान के मुताबिक यह प्रशासकीय समितियां योजना की मॉनीटरिंग से लेकर राज्य शासन जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी उन कामों को करेगी और इसका लाभ जनता को मिलेगा।
मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों का कार्यकाल खत्म होने के बाद अफसरों का प्रशासक बनाया गया और वे ही निकायों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। ऐसे में अब शिवराज सरकार के इस फैसले के बाद मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष पहले की तरह पॉवरफुल हो जाएंगे।
 
मध्यप्रदेश में सत्ता में वापसी करने के बाद शिवराज सरकार ने पहले ही जिला और जनपद पंचायतों के सदस्यों और अध्यक्षों का कार्यकाल बढ़ा चुकी है।
ये भी पढ़ें
गुजरात के अस्पताल ने प्लाज्मा थेरेपी पर अध्ययन के लिए ICMR से किया समझौता