RBI गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोनावायरस से संक्रमित, क्वारंटीन हुए, जारी रखेंगे कामकाज
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने रविवार को कहा कि डॉक्टरी जांच में वे कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
गवर्नर ने कहा कि वे खुद को दूसरों से पृथक रखते हुए अपने कार्यालय का काम कर रहे हैं। दास ने कहा कि ऊपर से उन्हें कोविड-19 का लक्षण नहीं लग रहा है। उन्होंने उन सभी लोगों को सावधान कर दिया है, जिनसे उनकी हाल के दिनों में मुलाकातें हुई हैं।
दास ने ट्वीट किया कि जांच में मैं कोविड-19 संक्रमित पाया गया हूं। बाहरी लक्षणों से ऐसा लगता नहीं है। बहुत ठीकठाक महसूस कर रहा हूं। उन लोगों को सजग कर दिया है, जो हाल में मेरे नजदीक आए थे। लोगों से अलग रहकर काम जारी रखूंगा। मैं सभी डिप्टी गवर्नरों और अन्य अधिकारियों से वीसी (वीडिया कॉन्फ्रेंस) व फोन के जरिए संपर्क में हूं। रिजर्व बैंक में 4 डिप्टी गवर्नर हैं।