• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Recommendation for use of vaccines for 2 to 18 years under consideration
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (20:23 IST)

2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन टीकों के इस्तेमाल की सिफारिश विचाराधीन

2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन टीकों के इस्तेमाल की सिफारिश विचाराधीन - Recommendation for use of vaccines for 2 to 18 years under consideration
नई दिल्ली। 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए बच्चों के लिए भारत बायोटक के कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने संबंधी कोविड संबंधी विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों की जांच की जा रही है। राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उनसे पूछा गया था कि क्या सरकार 2 से 18 वर्ष के बच्चों को कोवैक्सीन टीके देने पर विचार कर रही है?

 
उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक द्वारा प्रस्तुत किए गए 2 से 18 वर्ष तक की आयु के स्वस्थ स्वयंसेवकों पर कोवैक्सीन के अंतरिम चरण 2/3 के लाक्षणिक परीक्षण (क्लिनिकल ट्रॉयल) संबंधी डेटा पर विषय संबंधी विशेषज्ञ समिति की बैठकों में विचार-विमर्श किया गया था।
 
उन्होंने बताया कि समिति ने विभिन्न परिस्थितियों के अधीन आपातकालीन परिस्थितियों में सीमित प्रयोग के लिए 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए बाजार प्राधिकार की अनुमति की अनुशंसा की है। पवार ने कहा कि इस अनुशंसा की जांच की जा रही है तथा केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन के स्तर पर अतिरिक्त जानकारी के लिए अनुरोध किया गया है।
ये भी पढ़ें
Omicron Corona Variant के खात्मे के लिए भारत में भी दी जाएगी Booster Dose?