• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Priyanka Chopra
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 जून 2021 (17:00 IST)

प्रियंका चोपड़ा सहित कई हस्तियों ने G7 से 20 प्रतिशत कोविड टीके दान करने का किया आग्रह

प्रियंका चोपड़ा सहित कई हस्तियों ने समूह 7 से 20 प्रतिशत कोविड टीके दान करने का किया आग्रह | Priyanka Chopra
मुंबई। प्रियंका चोपड़ा जोनस, ओलिविया कोलमैन, लियाम नीसन जैसे कलाकारों और गायिका कैटी पेरी सहित कई हस्तियों ने यूनिसेफ के एक खुले पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पत्र में समूह 7 के सदस्य देशों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने कोविड टीकों का 20 प्रतिशत हिस्सा उन देशों को दान करें जिन्हें इसकी सख्त आवश्यकता है।

 
यूनिसेफ की वेबसाइट पर प्रकाशित इस पत्र में कहा गया है कि समूह 7 (जी-7) का आगामी शिखर सम्मेलन यह सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण मौका होगा कि दुनियाभर में निर्धन आबादी तक टीके पहुंच सकें। इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाली 29 हस्तियों में पूर्व फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम, टेनिस सितारे एंडी मरे भी शामिल हैं। 
 
समूह 7 का 3 दिवसीय शिखर सम्मेलन ब्रिटेन के कॉर्नवाल में 11 से 13 जून के बीच आयोजित होगा जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि समूह किस प्रकार कोरोनावायरस से उबरने में विश्व का नेतृत्व कर सकता है। महामारी शुरू होने के बाद समूह 7 के नेताओं की यह पहली बैठक हो रही है। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) अंतरराष्ट्रीय टीका पहल 'कोवैक्स' की ओर से टीके वितरित कर रहा है, लेकिन अभी 'कोवैक्स' को 19 करोड़ खुराकों की कमी है।
 
पत्र में कहा गया है कि कुछ देशों ने इस साल के अंत में टीके दान देने की प्रतिबद्धता जताई है, लेकिन टीकों की अभी आवश्यकता है। यूनिसेफ के विश्लेषण से पता चलता है कि समूह 7 देशों के पास जून से अगस्त के बीच अपने टीकों का 20 प्रतिशत दान करने के लिए पर्याप्त खुराकें होंगी। (भाषा)