शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Police station in Himachal
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 जून 2020 (12:55 IST)

Coronavirus से 3 पुलिसकर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद थाना सील

Coronavirus से 3 पुलिसकर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद थाना सील - Police station in Himachal
शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में 3 पुलिसकर्मियों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद एक पुलिस थाने को सील कर दिया गया है। जिले के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि भावनगर थाने को सील कर दिया गया है और पूरे स्टाफ को पृथक रखा गया है।
किन्नौर के उपायुक्त गोपाल चंद ने भावनगर शहर को निषिद्ध क्षेत्र घोषित करने वाला एक आदेश जारी किया है। 3 पुलिस अधिकारियों को रिकांग पिओ में कोविड देखभाल केंद्र में भेजा गया है। उपायुक्त ने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नचि‍केता को बचाने पाकिस्‍तान में घुस गए थे अजय आहूजा, दुश्‍मन ने दि‍या ‘कोल्ड ब्लडेड मर्डर’ को अंजाम, लेकि‍न देश को याद है शहादत