मोदी ने मंत्रियों से कहा : कोरोना मुक्त इलाकों में विभागों को खोलने के लिए श्रेणीबद्ध योजना तैयार करें
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने का संकेत देते हुए सोमवार को केंद्रीय मंत्रियों से कहा कि उन इलाक़ों में विभागों को खोलने की श्रेणीबद्ध योजना तैयार करें जो कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के जद में नहीं हैं।
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह टिप्पणी की।आधिकारिक बयान के मुताबिक अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 के प्रभाव का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार को इस असर को कम करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि मंत्रियों को कामकाज जारी रखने की योजना बनानी चाहिए। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि उन इलाकों में विभागों को खोलने की श्रेणीबद्ध योजना बनाई जानी चाहिए जहां पर कोरोना का प्रकोप नहीं है।