• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Now Corona infection will be detected in just 20 minutes
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (15:51 IST)

अब मात्र 20 मिनट में Corona संक्रमण के बारे में पता चल सकेगा

अब मात्र 20 मिनट में Corona संक्रमण के बारे में पता चल सकेगा - Now Corona infection will be detected in just 20 minutes
मेलबोर्न (ऑस्ट्रेलिया)। वैज्ञानिकों ने कोरोनावारयस संक्रमण संबंधी जांच का एक ऐसा नया एवं किफायती तरीका विकसित किया है, जो कोविड-19 के लिए जिम्मेदार सार्स-सीओवी-2 वायरस की मौजूदगी के बारे में मात्र 20 मिनट में सटीक जानकारी दे सकता है।
'जर्नल ऑफ मेडिकल माइक्रोबॉयोलाजी' में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया है कि एन1-स्टॉप-एलएएमपी नामक जांच कोविड-19 संक्रमण की शत-प्रतिशत सटीक जानकारी देती है। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि यह जांच प्रणाली अत्यंत सटीक और आसान है। यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबोर्न में प्रोफेसर टिम स्टिनियर ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को काबू करने की दौड़ में तेज एवं सटीक जांच परिणाम मिलना अहम है।
 
उन्होंने कहा कि हमने कोविड-19 का पता लगाने के लिए एक वैकल्पिक आणविक जांच प्रणाली विकसित की है जिसे ऐसे स्थानों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जहां मानक प्रयोगशाला जांच संभव नहीं है और तेज जांच परिणाम की आवश्यकता है।
 
उन्होंने कहा कि इस जांच प्रक्रिया के लिए केवल एक नली की आवश्यकता है और यह जांच मात्र एक चरण में हो जाती है जिसके कारण यह मौजूदा जांच प्रणालियों से अधिक सटीक एवं किफायती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अयोध्या राम मंदिर परिसर में बनेगी नक्षत्र वाटिका, जानिए 27 नक्षत्रों के पेड़-पौधों के बारे में...