• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 1 million people downloaded Australia's app
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (14:25 IST)

कोरोना वायरस : ऑस्ट्रेलिया की एप को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया

Corona Virus : ऑस्ट्रेलिया की एप को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया - More than 1 million people downloaded Australia's app
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का तेजी से पता लगाने के लिए विकसित की गई एप को निजता संबंधी मसले होने के बावजूद 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
कोविडसेफ एप रविवार देर रात उपलब्ध हुई और 12 घंटे के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया की 2.6 करोड़ की आबादी में से 11.3 लाख लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डेमियन मर्फी ने सोमवार को कहा कि शुरुआत में एप को इतनी लोकप्रियता मिलने से वह काफी उत्साहित हैं।
 
सरकार कानून बनाकर कोरोना पीड़ित लोगों का पता लगाने के अलावा उनसे संग्रहीत आंकड़ों के इस्तेमाल को गैरकानूनी बनाने के लिए कानून लाने पर विचार कर रही है। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6,720 है जबकि 83 मरीजों की मौत हो चुकी है। (भाषा)