New Year सेलिब्रेशन को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने जारी की नई Guidelines, इन पर लगा प्रतिबंध
मुंबई। देश में महाराष्ट्र में ही ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। इसी बीच सरकार ने बढ़ते मामलों के बीच नए वर्ष के सेलिब्रेशन को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। बुधवार को कोरोनावायरस के 2510 मामले सामने आए 1 व्यक्ति की मौत हुई। गाइडलाइन के मुताबिक नए साल के जश्न को लेकर किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रतिबंध रहेगा।
गाइडलाइन के मुताबिक नए साल पर सड़कों पर भीड़ जुटने पर रोक रहेगी। समुद्र तट, गार्डन, सड़कों पर भीड़भाड़ न हो, इसके लिए भी पुलिस का बंदोबस्त किया जाएगा।
गेट-वे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी, जुहू चौपाटी पर भीड़ जमा न हो और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के और 10 साल से कम उम्र के लोगों को 31 दिसंबर की रात को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
ओपन ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रमों में 25 प्रतिशत क्षमता तक की ही अनुमति दी गई है। हॉल या बंद सभागृह में 50 प्रतिशत क्षमता की अनुमति है।
पहले से लागू हैं ये प्रतिबंध : महाराष्ट्र सरकार ने ओमिक्रॉन के चलते नए दिशा-निर्देशों की घोषणा की थी। इसके मुताबिक राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर 5 से ज्यादा लोगों को रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है।